चोर समझकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 3 गिरफ्तार

चौकी के पास के बने गेट पर बीती रात करीब 8 बजे के आसपास एक शव पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला अनिल नाम के युवक का यह शव है।

author-image
Kalyani Mandal
08 Sep 2023
mardala80

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक युवक को चोर समझकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस (police) ने परिजनों के आरोप पर तीन लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया है। ये मामला थाना टीला मोड़ (Thana Tila Mod) इलाके में बनी चौकी तुलसी निकेतन का है। चौकी के पास के बने गेट पर बीती रात करीब 8 बजे के आसपास एक शव पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला अनिल नाम के युवक का यह शव है।