Chori : चाेरों ने मंदिरों को बनाया अपना शिकार

पुलिस थाना ठियोग के तहत मंदिर समिति के प्रधान ललित शर्मा निवासी गांव कोट क्यारटू डाकघर लाफूघाटी तहसील ठियोग ने बताया कि क्यारटू में अढ़ाई से 3 किलोमीटर

New Update
chori78

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सर्द मौसम के साथ अब शिमला (Shimla) जिले के मंदिर चोरों के निशाने पर आ गए हैं। एक ही रात में चोरों ने ठियोग में 3 और रोहड़ू में एक मंदिर को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार जिले के 4 मंदिरों से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी हो गए। ठियोग में क्यारूट के 3 मंदिरों में शातिरों ने एक की रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जबकि रोहड़ू में भी चोरों ने ताला तोड़कर यहां से सामान चुराया है। रोहड़ू और ठियोग पुलिस थाने में चोरी के मामले दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस थाना ठियोग के तहत मंदिर समिति के प्रधान ललित शर्मा निवासी गांव कोट क्यारटू डाकघर लाफूघाटी तहसील ठियोग ने बताया कि क्यारटू में अढ़ाई से 3 किलोमीटर दायरे के भीतर 3 मंदिरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।