कम होगी सरसों तेल की कीमत

खाद्य तेल कंपनियों के फैसले के बाद तेल के पैकेट और बोतलों पर लिखा MRP 5 से लेकर 20 रुपये तक कम हो जाएगा। ये कटौती अलग-अलग ब्रांड के ऑयल में अलग-अलग हो सकती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
edible mustard oil

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एडिबल ऑयल कंपनियों ने सरकार की सलाह के बाद अपने-अपने ऑयल ब्रांड्स के दाम को घटाने का फैसला किया है। वैश्विक बाजार में कमोडिटी के दाम में गिरावट के बाद ये फैसला लिया गया है। खाद्य तेल कंपनियों के फैसले के बाद तेल के पैकेट और बोतलों पर लिखा MRP 5 से लेकर 20 रुपये तक कम हो जाएगा। ये कटौती अलग-अलग ब्रांड के ऑयल में अलग-अलग हो सकती है। जहां धारा की कीमत 15 से 20 रुपये तक कम हो सकती तो वहीं फॉर्च्यून के तेल 5 रुपये, जेमिनी के तेल 5 रुपये सस्ते हो सकते हैं। कंपनियों का कहना है कि अगले 7 से 10 दिनों के भीतर बाजार में नए स्टॉक्स नई कीमत के साथ आ जाएंगे। यानी अगले हफ्ते-दस दिन के बाद आपको नए MRP के साथ सस्ता सरसों तेल मिलने लगेगा।