Crime News : कॉल कर ट्रेन में बम होने की सूचना देने वाला हुआ गिरफ्तार

विकास के पास से पुलिस की वर्दी और पिस्टल का कवर बरामद हुआ, जबकि झंडू के पास से ईएसआई का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ। विकास ने खुद को पटना एसएसपी बताकर 19 अक्टूबर

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrested crime

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रेलवे पुलिस (Railway Police) ने एसएसपी राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के विकास कुमार को गिरफ्तार (arrest) कर लिया। उसे पटना के चिरैयाटांड़ इलाके के एक होटल से पकड़ने में सफलता मिली। विकास के साथी जेन, जो मूल रूप से गया जिले के टेकारी का रहने वाला है, को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झंडू बेगुसराय के रहने वाले हैं। विकास के पास से पुलिस की वर्दी और पिस्टल का कवर बरामद हुआ, जबकि झंडू के पास से ईएसआई का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ। विकास ने खुद को पटना (Patna) एसएसपी बताकर 19 अक्टूबर को जहानाबाद के रेल थानेदार को फोन किया था।