/anm-hindi/media/media_files/nWIiIoitTQGI0VZkk5Ax.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संदेशखाली हिंसा को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए अंजू बाला ने कहा कि मुख्यमंत्री कुछ भी खुलासा करना नहीं चाहतीं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र की समीक्षा करने पहुंची। आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण हलदर और सदस्य अंजू बाला ने पीड़ितों से मुलाकात की। संदेशखाली हिंसा को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है। मीडिया से बात करते हुए अंजू बाला ने कहा, 'यह बहुत ही शर्मनाक है कि आज के समय में भी महिलाओं के साथ ये सब हो रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री भी एक महिला है। नाम ममता रखती है, लेकिन दिल में ममता नाम की चीज नहीं है।'
#WATCH | Sandeshkhali violence | "It is a shameful incident that in today's time as well something like this can happen to women...The state's CM is a woman. 'Naam Mamata rakhti hai lekin dil mein mamata naam ki chiz nahi hai'...," says Anju Bala, member of National Commission… pic.twitter.com/wErOFFTZQi
— ANI (@ANI) February 15, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)