छठ महापर्व पर तूफान की आशंका

इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अब अलर्ट (alert) भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, छठ पर्व (Chhath festival) पर तूफान (storm)  देखने को मिल सकता है। 

author-image
Sneha Singh
15 Nov 2023
New Update
strom 1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। छठ के मौके पर मौसम का मिजाज बदलने के पूरे आसार हैं। इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अब अलर्ट (alert) भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, छठ पर्व (Chhath festival) पर तूफान (storm)  देखने को मिल सकता है।