तिहाड़ में नेता ने घटाया 30 किलो वजन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले(Money laundering cases) में करीब एक साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें राजधानी दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल लाया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tihad jail

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मनी लॉन्ड्रिंग मामले(Money laundering cases) में करीब एक साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें राजधानी दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल लाया गया है। हाल ही में उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक हलफनामा दाखिल किया था। कई जगहों पर दावा किया गया कि उनका वजन 30 किलो कम हो गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पहले जैन की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज (rejected) कर दी थी कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और गवाहों और सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं। उच्च न्यायालय ने जमानत देने से इनकार करते हुए बताया, "अदालत को प्रथम दृष्टया इस मामले को देखना है। इस बात की जबरदस्त संभावना है कि वह खुद अपने (सत्येंद्र जैन) से जुड़ी कंपनियों को नियंत्रित और प्रबंधित कर रहे होंगे।"