पांच साल में दोगुना हुआ खर्च

आंकड़ों के अनुसार, संक्रामक रोग (infectious disease) के इलाज के लिए 2018 में औसतन बीमा क्लेम (average insurance claim) 24,569 रुपये हुआ करता था, जो बढ़कर 64,135 रुपये तक पहुंच गया है।

author-image
Sneha Singh
New Update
treatment

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में इलाज की महंगाई (cost of treatment) दर एशिया (Asia) में सबसे ज्यादा है। यह 14 फीसद तक पहुंच गई है। वही इलाज की बढ़ती लागत ने कर्मचारियों पर भी वित्तीय बोझ बढ़ा दिया है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में संक्रामक बीमारियों का खर्च पांच साल में दोगुना हो गया है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रामक रोग (infectious disease) के इलाज के लिए 2018 में औसतन बीमा क्लेम (average insurance claim) 24,569 रुपये हुआ करता था, जो बढ़कर 64,135 रुपये तक पहुंच गया है।