Asia Cup 2023 : आज होगा एशिया कप 2023 का फाइनल मैच

बराबरी सिर्फ हालात की नहीं, आंकड़ों की भी है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते,

author-image
Kalyani Mandal
New Update
asia cup final

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) से होना है। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला (final match)17 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका और भारतीय टीम की एक खूबी आखिरी गेंद तक हार नहीं मानना है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का 213 रन डिफेंड करना, वहीं श्रीलंका का पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीतना इसका सबूत है। यानी फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। बराबरी सिर्फ हालात की नहीं, आंकड़ों की भी है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को भी 10 मैचों में विजय हासिल हुई। इतना जरूर है कि टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप जीता है। जबकि 3 बार फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया है।