New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/28/MwTBB8IcPa7WP2zf9n0A.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के कारण तूफान के हालात बन गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तूफान का अलर्ट जारी किया है। इस फेंगल तूफान का ज्यादा असर तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में दिखाई दे रहा है, जहां पर रेड अलर्ट जारी किया है। ये तूफान 3 किमी प्रति घंटे रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।
#WATCH | Tamil Nadu | Deep depression prevailing over the Bay of Bengal causes strong winds at Marina Beach
— ANI (@ANI) November 27, 2024
As per IMD, the deep depression is very likely to continue to move north-northwestwards and intensify further into a cyclonic storm. pic.twitter.com/fF6qxHfNKO