/anm-hindi/media/media_files/t4Tn7PK3umWaLYOuBnJw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर बीजेपी नेता सती रवि ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर दो-मुंहे होने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है, "क्या सीएम दोहरे चेहरे वाले हैं? सीएम बनने से पहले उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ईंधन की कीमतों में 10 रुपये की कमी करेगी... ईंधन की कीमतें दो बार बढ़ाई गई हैं वह सीएम बन गए... अगर उनके खजाने में पैसा है, तो उन्होंने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, स्टांप शुल्क, शराब कर और बिजली की कीमतें क्यों बढ़ा दी हैं?...''
#WATCH | Bengaluru: On the hike in fuel prices in Karnataka, BJP leader CT Ravi says, "Is the CM double-faced? Before becoming the CM he said his government would reduce the fuel prices by Rs 10... The fuel prices have been raised twice since he became CM... If they have money in… pic.twitter.com/m7Qo3crnYE
— ANI (@ANI) June 17, 2024