/anm-hindi/media/media_files/jmp6k0m831R9ODWwzPMw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केंद्र सरकार (Central Government) ने ओडिशा (Odisha) में एक रेलवे स्टेशन और राजस्थान के तीन गांवों सहित चार गांवों के नाम बदलने (renaming of four villages) का मंजूरी दी। इसमें एक गांव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भी है। राजस्थान के उदयपुर जिले की कनोड तहसील में स्थित खिमवातों का खेड़ा का नाम बदलकर खिमसिंहजी का खेड़ा, जोधपुर जिले की फलोदी तहसील में बेंगती कला का नाम बदलकर बेंगती हरबुजी और जालौर जिले की सायला तहसील में भुंडवा का नाम बदलकर भांडवपुरा करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया जा चुका है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित अमानुल्लापुर का नाम बदलकर जमुनानगर करने के लिए भी अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया गया है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने ओडिशा के खोरधा मंडल में हरिदासपुर-पारादीप में रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर उदयगिरी-रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन करने की भी मंजूरी दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)