स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रात भर शराब ,पैसे,साड़ी कंबल,पायल बिछिया जैसे सामानों के वितरण और विरोध का संघर्ष जारी रहा। कुछ स्थानों पर भाजपा, (BJP) कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर खुनी मारपीट भी की। रायपुर (Raipur) पश्चिम के सरोना में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू पर जानलेवा हमला किया गया। कांग्रेस नेताओं ने थाने पहुंच कर हंगामा किया। सुभंकर दिवेदी, करण, अनिल सोनकर, प्रकाश यादव पर हमले का आरोप। इन पर 307 का मामला दर्ज (FIR) किया गया है। सभी आरोपी फ़रार है। वहीं पिरदा इलाक़े में भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त की गई।