आतंकी का हुआ खात्मा

अंजाम दिलवाया था। राजौरी के धांगरी में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी और 13 लोग घायल हुए थे। हाल ही में NIA ने जम्मू कश्मीर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने धांगरी हमले में शामिल आतंकियों में पनाह देने में छुपाने में मदद की थी। 

author-image
Kalyani Mandal
09 Sep 2023
atanki90

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत में आतंक फैलाने वाले एक और आतंकी का खात्मा हो गया है, लश्कर आतंकी (Lashkar terrorist) रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रियाज अहमद उर्फ अबु कश्मीर लश्कर का खूंखार कमांडर था, जिसने जनवरी 2023 के ढांगरी  (Dhangri attack) में हुए बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी और अंजाम दिलवाया था। राजौरी के धांगरी में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी और 13 लोग घायल हुए थे। हाल ही में NIA ने जम्मू कश्मीर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने धांगरी हमले में शामिल आतंकियों में पनाह देने में छुपाने में मदद की थी।