New Update
/anm-hindi/media/media_files/au51u8Czrxcx3Dt6TKdl.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के गांव मछेड़ी में बीते दिन सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 5 जवान शहीद हुए। अब आतंकियों की तलाश के लिए पैरा कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। हमले में घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए पठानकोट सैनिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हुए हैं। सेना के जवाब लोहाई मल्हार ब्लॉक के मछेड़ी इलाके के बडनोटा में सर्च ऑपरेशन पर थे। इस दौरान आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। हमला करने वाले आतंकी 3 थे, जो हथियारों से लैस थे। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है।