New Update
/anm-hindi/media/media_files/lZdZdGugCgQKvFEh0IEi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बैंक के लॉकर (bank locker) में 18 लाख रुपये (18 lakh) के नोट रखना एक ग्राहक को बहुत भारी पड़ गया। लॉकर में रखी सारी नकदी दीमक (Termite) ने चट कर डाली। ग्राहक ने सोमवार को लॉकर खोला तो नोटों का पाउडर देखकर उसके होश उड़ गए। लॉकर धारक महिला ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई। लॉकरधारक महिला के परिजनों ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही पर हंगामा किया तो सूचना पर पुलिस (police) भी पहुंची, लेकिन कोई शिकायत न होने पर वापस लौट आई।