Municipal Corporation: वर्किंग माता-पिता की टेंशन हुई कम, नगर निगम करेगा बच्चों की देखभाल

नगर निगम ग्रेटर ने जयपुर (Jaipur) में कामकाजी माता-पिता के बच्चों (children) की देखभाल की जिम्मेदारी ली है। इसके लिए नगर निगम ग्रेटर में पालना कक्ष शुरू किया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
nagar nigam.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नगर निगम ग्रेटर ने जयपुर (Jaipur) में कामकाजी माता-पिता के बच्चों (children) की देखभाल की जिम्मेदारी ली है। इसके लिए नगर निगम ग्रेटर में पालना कक्ष शुरू किया गया है। जहां बच्चों को सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक खाने, खेलने और सोने की व्यवस्था होगी। इनकी नियमित निगरानी के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस शिशुगृह कक्ष का उद्घाटन मंगलवार को महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया। मेयर ने बताया इस शिशुगृह कक्ष (nursery room) में लोग अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को भरण-पोषण के लिए छोड़ सकते हैं। इस शिशु गृह में बच्चों को समय-समय पर उच्च गुणवत्ता वाला दूध, दलिया, खिचड़ी, चावल, फल, सेरेलैक, कॉर्नफ्लेक्स दिया जायेगा।