/anm-hindi/media/media_files/Atx3djgzgmJIsKBU5HPr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़ : राज्य कर विभाग (Tax Department) उत्तराखंड (Uttarakhand) की विशेष अनुसंधान शाखा रुद्रपुर की टीम ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। विशेष अनुसंधान शाखा ने कई महीनों से फरार चल रहे टैक्स चोरी के आरोपी गिरफ्तार (arrest) करने में सफलता हासिल की है। राज्य कर आयुक्त डाॅॅ. अहमद इकबाल के निर्देशन में 4 मार्च 2023 को राज्य कर विभाग के विशेष अनुसंधान शाखा रूद्रपुर के अधिकारियों ने जसपुर के लकड़ी करोबारियों के 27 प्रतिष्ठानों, आवास, ट्रासपोटर्स, अधिवक्ताओं व चार्टड एकाउंटेंट के दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी (raid) की थी, जिसमें लगभग 100 करोड़ के टर्नओवर पर 18 करोड जीएसटी की चोरी पकड़ी गई थी, जिसमें शाहनवाज हुसैन अपने घर से फरार पाया गया। इस कारण जिला प्रशासन के सहयोग से घर को सील कर दिया गया था, जो कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में ही 15 मई को खोला गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)