पलटा डीजल से भरा टैंकर, आग लगने पर तबाही

जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक भीषण सडक़ हादसे में डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट जाने पर टैंकर में आग लग गई। टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग

author-image
Kalyani Mandal
New Update
diesel tank

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक भीषण सडक़ हादसे में डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट जाने पर टैंकर में आग लग गई। टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान सुभाष चंद (58) पुत्र भजन राम निवासी गग कलीतरा (पंजाब) के रूप हुई है। हादसे में राजीव (27) निवासी टाहलीवाल, नीरज (24) निवासी टाहलीवाल व तीन वर्षीय बच्चा जख्मी हुआ है। घायल  राजीव को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया है। हादसे के बाद टैंकर चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। डीजल सडक़ पर गिरने से चारों तरफ आग फैल गई और आग की चपेट में सडक़ किनारे स्थित चार दुकानें, एक मकान, एक कार, दो रेहडिय़ां, एक मोटरसाइकिल आने से भयंकर तबाही मच गई। इस अग्निकांड में करीब 90 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।