रिफाइनरी प्लांट में मिला संदिग्ध ड्रोन, CISF हाई अलर्ट पर

रात करीब 09:20 बजे अपने वॉच टावर नंबर 05-06 के बीच परिधि क्षेत्र की जांच करते समय अचानक उन्होंने कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी

author-image
Kalyani Mandal
New Update
fghghjhk

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र मथुरा रिफाइनरी में रविवार-सोमवार की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्रोन उड़ाये जाने से हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ ने ड्रोन को पकड़ लिया। घटना के संबंध में रिफाइनरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। ड्रोन वहां कैसे पहुंचा, किसका है और किस मकसद से वहां पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार 25-26 फरवरी की रात को रिफाइनरी क्षेत्र में ड्रोन पकड़ा गया। 25 फरवरी की रात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के आरक्षक जीडी शामला वॉच टावर संख्या 06 पर रात्रि पारी। रात करीब 09:20 बजे अपने वॉच टावर नंबर 05-06 के बीच परिधि क्षेत्र की जांच करते समय अचानक उन्होंने कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। यह आवाज सुनने पर जीडी शामला तुरंत आवाज की दिशा में यह देखने बढ़े कि वहां क्या गिरा है।