New Update
/anm-hindi/media/media_files/kOWz819U7IRJ7mY1dCJe.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राज्यसभा से निलंबित होने पर राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे क्यों निलंबित किया गया? मेरा क्या अपराध है। उन्होंने कहा कि क्या मेरा ये अपराध है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से पार्लियामेंट में खड़े होकर सवाल पूछा। शुक्रवार को राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। देखिये उन्होंने अपने वीडियो में क्या क्या कहा?
मैं Suspended सांसद, राघव चड्ढा।
— Devender Yadav (देव) (@DevenderYadav_) August 11, 2023
मेरा क्या अपराध है?
कि मैंने Parliament में खड़े होकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सबसे बड़े नेताओं से सवाल पूछा
दिल्ली सेवा बिल पर BJP के सबसे बड़े नेताओं से न्याय की मांग करी? BJP को आइना दिखाया?
इसी हफ़्ते मुझे Committee of Privileges से 2… pic.twitter.com/hqCsCwZlv9
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)