New Update
/anm-hindi/media/media_files/o5Kx0khiSx9hBMyvcaE2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल CBI गिरफ्तारी और कस्टडी से काफी भड़की हुई हैं। इसी बिच आज उन्होंने एक ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली। उनका कहना है कि CBI ने केजरीवाल को आरोपी बनाकर ट्रायल कोर्ट में पेश किया और कस्टडी में ले लिया। भाजपा की मोदी सरकार चाहती ही नहीं कि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएं।
अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) June 27, 2024