New Update
/anm-hindi/media/media_files/FLxZoE2E2L6olmr59HpF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक सोसाइटी में पार्किंग (parking) में खड़ी कार में अचानक आग लग (sudden fire broke out) गई। इसकी सूचना फायर विभाग और लोकल पुलिस (police) थाने को भी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड बिग्रेड (fire brigade) की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अब लोकल पुलिस मामले की जांच करेगी कि आखिर पार्किंग में खड़ी कार में आग कैसे लग गई।