Fire in tanker: प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर में अचानक लगी आग

पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ शहर के ताथवड़े इलाके में पुणे-बेंगलुरु हाईवे (Pune-Bengaluru Highway) पर रविवार रात एक प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर में अचानक आग लग जाने से

author-image
Kalyani Mandal
New Update
fire in tanker

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ शहर के ताथवड़े इलाके में पुणे-बेंगलुरु हाईवे (Pune-Bengaluru Highway) पर रविवार रात एक प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर में अचानक आग लग जाने से पांच स्कूलों बसों सहित छह वाहन जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड (fire brigade) की छह गाड़ियाें ने आज सुबह तक आग पर काबू पाया। पिंपरी -चिंचवड़ पुलिस के मुताबिक रविवार की रात पिंपरी-चिंचवड़ के ताथवड़े इलाके में जेएसपीएम कॉलेज के पास प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर (gas tanker) से घरेलू और वाणिज्यिक सिलेंडरों में गैस भरा जा रहा था। तभी गैस रिसाव से टैंकर में आग लग गई। इस घटना के बाद अचानक गैस सिलेंडरों में भी विस्फोट होने लगे।