Weather Update : तापमान 5℃ तक गिरने से मौसम में अचानक बदलाव

रिपोर्ट में कहा गया है कि पारा 20 से 22 डिग्री तक गिर गया है। अब तक प्रदेश में इतनी सर्दी नहीं पड़ी थी जो अब महसूस होने लगी है। हवा में एक अद्भुत ठंडक है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cold4560

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मौसम में अचानक बदलाव हुआ है, ओडिशा में तापमान लगभग 5℃ तक गिर गया है जिससे मौसम भी बदल गया है। एक दिवसीय चक्रवात-प्रेरित बारिश में ठंड धीरे-धीरे बढ़ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पारा 20 से 22 डिग्री तक गिर गया है। अब तक प्रदेश में इतनी सर्दी नहीं पड़ी थी जो अब महसूस होने लगी है। हवा में एक अद्भुत ठंडक है।