फास्ट फूड की दुकान में अचानक ब्लास्ट

बताया जा रहा है कि हरियाणा के अंबाला में फास्ट फूड की दुकान (fast food shop) में दुकानदार जब ओवन का प्लग (oven plug) लगा रहा था तो इसी दौरान ब्लास्ट (blast) हुआ और इस हादसे में दुकान मालिक के

author-image
Kalyani Mandal
11 Sep 2023
fast food shop

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बताया जा रहा है कि हरियाणा के अंबाला में फास्ट फूड की दुकान (fast food shop) में दुकानदार जब ओवन का प्लग (oven plug) लगा रहा था तो इसी दौरान ब्लास्ट (blast) हुआ और इस हादसे में दुकान मालिक के साथ फास्ट फूड खाने आए दो लोग बुरी तरह झुलस (scorched) गए । साथ ही पड़ोस की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई।