/anm-hindi/media/media_files/FjA1sfPauGUWykn3ppc3.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सीकर नीट (NEET) की तैयारी कर रहे 16 साल के स्टूडेंट (student) ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। फिलहाल सुसाइड (suicide) का कारण सामने नहीं आया है। मामला सीकर के उद्याेग नगर इलाके का है। ASI महेंद्र कुमार ने बताया कि करौली जिले के रायसन का रहने वाला कौशल मीणा पिपराली रोड स्थित (Piprali Road) इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रहा था। वह 23 अप्रैल 2023 से सीकर के वीर तेजाजी बॉयज हॉस्टल में रह रहा था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह कोचिंग से आया था और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था। कुछ समय बाद उसका दोस्त कमरे पर गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। दोस्त के आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोला। दोस्त ने हॉस्टल संचालक को सूचना दी, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। तब कौशल पंखे से लटका मिला। स्टूडेंट के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)