Earthquake: जापान में भूकंप के तेज़ झटके

जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी (Meteorological Agency) के मुताबिक, शाम छह बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया, जिसका केंद्र 140 किलोमीटर की गहराई में था और यह होक्काइदो के दक्षिण पश्चिम में आया। 

author-image
Sneha Singh
New Update
earthquake in Japan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि रविवार को जापान (Japan) के उत्तरी हिस्से में स्थित मुख्य द्वीप होक्काइदो में 6.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) का झटका महसूस किया गया, लेकिन किसी के हताहत होने या किसी नुकसान के बारे में खबर नहीं मिली है। जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी (Meteorological Agency) के मुताबिक, शाम छह बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया, जिसका केंद्र 140 किलोमीटर की गहराई में था और यह होक्काइदो के दक्षिण पश्चिम में आया।