New Update
/anm-hindi/media/media_files/Cj75wx0og2n2DyAQ0ii6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। उस देश की धरती दो बार हिली। नेपाल के बझांग जिले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त (buildings damaged) हो गई हैं और इसका वीडियो लोगों के सामने आया है। पहला भूकंप मंगलवार दोपहर 2.25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। वहीं दूसरा भूकंप 2 बजकर 51 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 6.2 रही।
#WATCH | Few buildings in Bajhang district suffer damage after 6.2 magnitude earthquake strikes Nepal
— ANI (@ANI) October 3, 2023
(Source: API-Nepal) pic.twitter.com/t7Bn90MNEe