New Update
/anm-hindi/media/media_files/I72yHuTAe0spzKmL3T4B.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली के आसमान पर पहरा सख्त कर दिया गया है। 22 जुलाई से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में पैराग्लाइडर, (paragliders) ‘हैंग-ग्लाइडर’ और ‘हॉट एयर बैलून’ (hot air balloons) रिमोट चालित एयरक्राफ्ट (remote piloted aircraft), हॉट एयर बैलून और छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट (small-sized powered aircraft) आदि उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)