चोरी का माल बरामद, महिला सहित पांच गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक केराकत गौरव कुमार शर्मा के निर्देशन में केराकत पुलिस टीम द्वारा धारा 380 भादवि का अनावरण करते हुये चोरी करने वाले अभियुक्तगण मय माल व घटना मे प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किये।

author-image
Kalyani Mandal
18 Sep 2023
arrest purulia

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश में जौनपुर (Jaunpur) जिले के थाना केराकत पुलिस  (Kerakat police station) ने धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुये चोरी करने वाले महिला सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrest) कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस, लैपटाप, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त तीन वाहन बरामद बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक केराकत गौरव कुमार शर्मा के निर्देशन में केराकत पुलिस (police)  टीम द्वारा धारा 380 भादवि का अनावरण करते हुये चोरी करने वाले अभियुक्तगण मय माल व घटना मे प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किये।