New Update
/anm-hindi/media/media_files/bmZhZeo79ZaRzdU55p65.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने ब्यूटी पार्लर (beauty Parlour) जाने वाली महिलाओं पर बयान दिया है। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री का ये वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें वो महिलाओं को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “सबसे ज्यादा श्राप (curse) किसी को लगनी है तो ब्यूटी पार्लर वालों को लगेगा। वो काली जामुन (black berries) के ऊपर भी इतना तेज फाउंडेशन लगा देते हैं।” धीरेंद्र शास्त्री का यह ब्यान शेयर कर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
फिर से विवादित बोल ।
— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) August 28, 2023
पर अब किसी MP या एंकरा को ये सुनकर गुस्सा नहीं आयेगा। pic.twitter.com/ojblnXxvKW