New Update
/anm-hindi/media/media_files/5RrXg37ocdWTO0QUG9K5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: होली से पहले अरुण योगीराज ने राम भक्तों को एक और ख़ास तोहफा दिया है। दरअसल, अरुण योगीराज एक प्रसिद्द मूर्तिकार हैं। अरुण योगीराज ने बताया कि उन्होंने राम लला की तरह की एक और मूर्ति बनाई है। सोशल मीडिया पर अब इस मूर्ति की फोटो वायरल हो रही है।
After the selection of the main Murti of Ram lalla, I carved another small Ram lalla murti (Stone) in my free time at Ayodhya. pic.twitter.com/KBO0rgXVPq
— Arun Yogiraj (@yogiraj_arun) March 23, 2024