Crime News : बेटा निकला पिता का हत्यारा

पुलिस ने बताया कि आरोपी शीलावंता ने अपने पिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने अपना मन बदल लिया और पुलिस के सामने जाकर अपना अपराध कुबूल कर लिया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
crime345

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : कर्नाटक (Karnataka) के रायचूर जिले में एक बेटे ने अपनी मां को प्रताड़ित करने पर अपने पिता की हत्या (murder) कर दी। पुलिस (police) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान देवरभूपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय शीलावंता के रूप में हुई है। मृतक 55 वर्षीय बंदी तिम्मन्ना थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी शीलावंता ने अपने पिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने अपना मन बदल लिया और पुलिस के सामने जाकर अपना अपराध कुबूल कर लिया।