New Update
/anm-hindi/media/media_files/0kIQdbGBuFiH16i0AURX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आगरा (Agra) में आधी रात एक महिला के घर में अंजान युवक घुस आया। वह महिला से छेड़खानी (flirting) करने लगा। इतने में महिला की सास जाग गई। वह दरवाजे पर बाहर कुंडी लगा दी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इतने में दरवाजे पर भारी भीड़ जमा हो गई। आरोपी को जब कमरे से निकाला गया, तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि वो ऐसा कर सकता है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि गांव के ही प्रधान का बेटा (Son of Pradhan) निकला। जानकारी होने पर प्रधान वहां पहुंच गया। उसने पीड़िता को थप्पड़ मार दिया। पुत्र को छुड़ाकर ले गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस (police) ने मुकदमा दर्ज (complaint) किया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)