Crime : पुलिसवाले के बेटे का हुआ मर्डर

मृतक कपिल चौधरी की प्रेमिका ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। कपिल ने उसे शादी से इनकार कर दिया था, इसी से नाराज होकर प्रेमिका ने साजिश रची और मसूरी के होम स्टे में हत्या कर दी। 

author-image
Kalyani Mandal
13 Sep 2023
murder78

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तराखंड (Uttarakhand) के मसूरी में एक युवक की होम स्टे में गला रेतकर हत्या (murder) कर दी गई। इस मामले में जब पुलिस (police) ने छानबीन की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दिया गया। मृतक कपिल चौधरी की प्रेमिका ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। कपिल ने उसे शादी से इनकार कर दिया था, इसी से नाराज होकर प्रेमिका ने साजिश रची और मसूरी के होम स्टे में हत्या कर दी।