/anm-hindi/media/media_files/0paGDxu4k6CbWSiPhO3v.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कानपुर पुलिस लाइन (Kanpur Police Lines) में तैनात बैडमिंटन चैंपियन दरोगा के बेटे ने शनिवार शाम सेन पश्चिमपारा स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कई बार कोशिश के बावजूद पुलिस की नौकरी न मिलने और कुछ समय पहले पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद पिछले कुछ समय से वह डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मूलरूप से यूपी (UP) के बस्ती जिले के रहने वाले दीन दयाल तिवारी यूपी पुलिस में दरोगा हैं। वर्तमान में वह पुलिस लाइन में तैनात हैं। शनिवार शाम उनके बड़े बेटे 24 वर्षीय सौरभ तिवारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव सेन पश्चिमपारा स्थित कमरे में चादर के फंदे से पंखे से लटका मिला। चाचा महेश तिवारी ने बताया कि शनिवार दोपहर सौरभ घर के नीचे स्थित कमरे में सो रहा था। शाम को उठा और ऊपर वाले कमरे में चला गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)