सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेंध लगाकर उड़ाए 1.48 करोड़

उसने केस्को के बिलिंग अकाउंट से उड़ाई गई राशि को 23 अलग-अलग बैंक अकाउंट में जमा करवाए थे। पुलिस ने इन सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज करा दिए हैं। इन अकाउंट में फिलहाल दस लाख की राशि है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
crime45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रांची (Ranchi) के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कानपुर में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी केस्को के ऑनलाइन पेमेंट गेटवे में सेंध लगाकर 1.48 करोड़ रुपए उड़ा लिए। यूपी एसटीएफ और रांची पुलिस (police)की टीम ने आरोपी कुंदन कुमार को गिरफ्तार(arrest) कर लिया। यूपी एसटीएफ उसे ट्रांजिट रिमांड पर अब उत्तर प्रदेश के कानपुर ले जाएगी। कुंदन मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है और इन दिनों रांची के कांके रोड में रहता था। पुलिस ने कुंदन के पास से 90.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। उसने केस्को के बिलिंग अकाउंट से उड़ाई गई राशि को 23 अलग-अलग बैंक अकाउंट में जमा करवाए थे। पुलिस ने इन सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज करा दिए हैं। इन अकाउंट में फिलहाल दस लाख की राशि है। पुलिस ने इस साइबर ठगी को अंजाम देने वाले कुंदन के तीन अन्य सहयोगियों को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है।