Jharkhand स्कूल के इतने छात्र बंगाल अस्पताल में भर्ती

बंगाल-बिहार सीमा के करीब झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ जिले के झरिया में एक आवासीय विद्यालय के लगभग 150 छात्रों को, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक स्थानीय अस्पताल(hospital) में भर्ती कराया गया था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
jharkhandstudent

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : बंगाल-बिहार सीमा के करीब झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ जिले के झरिया में एक आवासीय विद्यालय के लगभग 150 छात्रों को, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक स्थानीय अस्पताल(hospital) में भर्ती कराया गया था। छात्रों को बुधवार रात को भर्ती कराया गया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर रात का खाना खाने के बाद बेचैनी महसूस करने की शिकायत की । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्थित रामपुरहाट (Rampurhat) सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Government Medical College and Hospital) ले जाए गए । सभी स्कूली बच्चे कथित तौर पर खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक यह बीमारी असल में फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) से ज्यादा घबराहट की वजह से हुई थी।