Delhi: बारिश के कारण दिल्ली सड़कों पर रोजाना इतने नए गड्‌ढे आये सामने

इन दिनों दिल्ली (Delhi) में बारिश के चलते दिल्ली की सड़कों पर रोजाना 200-300 नएगड्‌ढे(potholes) सामने आ रहे हैं। सरकार ने क्षतिग्रस्त सड़कों पर लोगों को आ रही परेशानी को गंभीरता से लिया है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
pathole delhi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इन दिनों दिल्ली (Delhi) में बारिश के चलते दिल्ली की सड़कों पर रोजाना 200-300 नएगड्‌ढे(potholes) सामने आ रहे हैं। सरकार ने क्षतिग्रस्त सड़कों पर लोगों को आ रही परेशानी को गंभीरता से लिया है और सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने और टूटी सड़कों की मरम्मत (repairing) के लिए अभियान शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार सड़कों की मरम्मत के लिए 100 से ज्यादा मेंटिनेंस वैन (maintenance van) तैनात किए गए हैं। ताकि हर क्षेत्र पर बराबर ध्यान दिया जा सके। सभी गड्ढों को भरने और टूटी सड़कों के मरम्मत का काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।