बर्फबारी ने बढ़ाई आम लोगों की परेशानी

बीते 24 घंटे के दौरान राजगढ़, शिमला, बैजनाथ, कुफरी, डलहौजी, सुंदरनगर और शिलाई में बारिश हुई है। बर्फबारी और बारिश के दौर के बीच अभी भी प्रदेश में 280 सडक़ें और पांच नेशनल हाई-वे बाधित हैं। इनमें सबसे ज्यादा 255 सडक़ें

New Update
snowfallch

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीते 24 घंटे के दौरान राजगढ़, शिमला, बैजनाथ, कुफरी, डलहौजी, सुंदरनगर और शिलाई में बारिश हुई है। बर्फबारी और बारिश के दौर के बीच अभी भी प्रदेश में 280 सडक़ें और पांच नेशनल हाई-वे बाधित हैं। इनमें सबसे ज्यादा 255 सडक़ें लाहुल-स्पीति में बंद हैं। स्पीति डिवीजन में 139, लाहुल में 71 और उदयपुर में 45 सडक़ें बाधित हैं। किन्नौर में 10, कुल्लू में छह, चंबा के पांगी में पांच, मंडी में दो और शिमला में एक सडक़ पर यातायात बहाल नहीं हो पा रहा है।