New Update
/anm-hindi/media/media_files/NvZ69n8fpUpS66BKLm5a.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पर्यटकों और पर्यटन से जुड़े स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। घाटी में हुई बर्फबारी ने कश्मीर आए पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। 40 दिनों की कठोर सर्दियों वाले ‘चिल्ला-ए-कलां’ के अंत में बर्फबारी ने पर्यटकों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को खुश कर दिया है। बच्चों सहित सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।
#WATCH | J&K's Gulmarg turns white after fresh snowfall pic.twitter.com/6659gD7jQ1
— ANI (@ANI) January 29, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)