स्कूल के मिड डे मील में निकला सांप, मचा हड़कंप

बिहार के फारबिसगंज के अमौना में एक स्कूल के मिड डे मील में सांप(snake) मिलने के बाद हड़कंप (stirring) मच गया है । इस घटना के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए और जानकारी के मुताबिक बच्चों को मिड डे मील में खिचड़ी सर्व की गई थी, उसी में सांप था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mid day meal bihar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार(Bihar) के फारबिसगंज के अमौना में एक स्कूल के मिड डे मील (mid day meal) में सांप(snake) मिलने के बाद हड़कंप (stirring) मच गया है । इस घटना के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए और जानकारी के मुताबिक बच्चों को मिड डे मील में खिचड़ी सर्व की गई थी, उसी में सांप था। आनन फानन में ग्रामीणों ने सभी बच्चों को फारबिसगंज सब-डिविजनल अस्पताल(hospital) पहुंचाया, जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है । विधायक, एसडीएम और डीएसपी समेत तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्चों से बात की । सभी बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं । जानकारी के अनुसार, जो भोजन बच्चों को दिया गया था, वह एक एनजीओ ने बनाया था।