New Update
/anm-hindi/media/media_files/2jHERZz1C0FbD9MLLdjd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेट्रो ट्रेन (metro train) के अंदर प्रेमी जोड़ों के बीच का प्यार (love) और लड़ाई (fight) का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में लड़के और लड़की के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होता है और फिर बात हाथापाई तक आ जाती है। दोनों के बीच की बहस कब थप्पड़ तक पहुंच जाती है वहां बैठे लोगों को पता तक नहीं चलता। लड़की ये कहते सुना जा सकता है कि ऐसा लड़का किसी को न मिले। इस पर लड़का भी जवाब देता है और फिर बात बढ़ जाती है।
गर्लफ्रेंडने बॉयफ्रेंडला काढलं बुकलून, दिल्ली मेट्रोमधील व्हिडीओ व्हायरल pic.twitter.com/bO7BXnYFZ4
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)