गोलियों की तड़तहाट से फिर काँपा

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती किया गया।फिलहाल मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नही की गई है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Shootout at Wasseypur

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार की देर शाम धनबाद वासेपुर स्थित आरा मोड़ से मटकुरिया जाने वाले रास्ते पर गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और उसके सहयोगी ढोलू को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान ढोलू की मौत हो गई है, जबकि इकबाल खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नही की गई है। पुलिस मौके से दो बाइक और एक खोखा बरामद कर जांच में जुट गयी है।