क्या हरियाणा के लोग डूब जाएं?

क्या हरियाणा (Haryana) के लोग डूब जाएं? वहां से पानी छोड़ा जाना था और पानी आगे निकलना था। आपने नाले साफ नहीं किए। आप अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) का रखरखाव नहीं रखते तो इसका खामियाजा लोगों को भुगतना था।  

author-image
Sneha Singh
New Update
Congress statement

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा  (Pawan Kheda) ने कहा कि इसी दोषारोपण की वजह से दिल्ली के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पत्र लिखकर कहा कि हथिनी कुंड से पानी न छोड़ा जाए। क्या हरियाणा (Haryana) के लोग डूब जाएं? वहां से पानी छोड़ा जाना था और पानी आगे निकलना था। आपने नाले साफ नहीं किए। आप अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) का रखरखाव नहीं रखते तो इसका खामियाजा लोगों को भुगतना था।