New Update
/anm-hindi/media/media_files/nuiKY9BSsmicoPDkLiVg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास का पता बदल गया है। वे मुख्यमंत्री आवास से नए आवास में जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान लगभग 18 साल तक मुख्यमंत्री आवास में रहे और बुधवार को नए आवास में जा रहे हैं। उनके नए आवास का पता बी आठ 74 बंगला होगा। वे अब इसी आवास में रहेंगे। चौहान ने परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास में हाउस मंदिर में पूजा अर्चना की और गौशाला में गौ माता के दर्शन किए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में पदस्थ सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात की और उन्हे विदाई भी दी।
VIDEO | Former Madhya Pradesh CM @ChouhanShivraj meets security personnel and performs puja before vacating the CM residence in Bhopal. pic.twitter.com/vMeAhdRhxb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)