Robbery : मंदिर से हुआ शिवलिंग की चोरी

लोग मंदिर में एकत्रित होकर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध जताया। इसके बाद मंदिर के पास ही एक बरगद के पेड़ में कपड़े में लिपटी हुई खंडित शिवलिंग मिली

author-image
Kalyani Mandal
10 Sep 2023
sivhling56

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सीकर (Sikar) कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित शशि शिवालय में गुरुवार रात को कुछ समाज कंटक मंदिर में से शिवलिंग की मूर्ति उखाड़ (Shivalinga stolen) कर ले गए। सुबह जब मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालु आए तो उन्हें शिवलिंग की मूर्ति नहीं मिली। मंदिर से शिवलिंग की मूर्ति उखाड़े जाने की सूचना कस्बे में आग की तरह फैल गई। मंदिर से मूर्ति उखाड़े जाने की सूचना के बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। लोग मंदिर में एकत्रित होकर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध जताया। इसके बाद मंदिर के पास ही एक बरगद के पेड़ में कपड़े में लिपटी हुई खंडित शिवलिंग मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवलिंग को अपने कब्जे में ले लिया।