New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/20/hwn40jmM3DsjJiizgORT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल को मारने की धमकी मिली है। वे शिंदे गुट के प्रत्याशी और विधायक सुहास कांडे से भिड़ गए। सुहास कांडे ने समीर को धमकी दी कि आज तुम्हारी हत्या तय है। पुलिस ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया। दरअसल, समीर ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रखा था। सूचना मिली थी कि वे पैसे बांट रहे थे।