New Update
/anm-hindi/media/media_files/Y24QrItxP5Gb4VcDRMnt.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चार धाम यात्रा पर डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा कि हमने चारों धामों में अलग-अलग फोर्स तैनात की है। श्री बद्रीनाथ मंदिर में एक सीजनल पुलिस स्टेशन खोला गया है। केदारनाथ मंदिरों में और गंगोत्री, यमुनोत्री में एक सीजनल पुलिस स्टेशन खोला गया है। हमने वहां अलग से होम गार्ड भी तैनात किए हैं, हम सीसीटीवी आदि की व्यवस्था भी कर रहे हैं।